राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 31 2025 2:10PM जेल से फरार हत्या अभियुक्त की पुलिस से मुठभेड़,घायलदेहरादून, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से 11 अक्टूबर की रात्रि दीवार फांद कर फरार हुए हत्या में सजायाफ्ता बंदी को गुरुवार देर रात नागरिक पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पैर में गोली लगने के कारण कैदी को घायलावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है।शुक्रवार सुबह एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले वर्ष 11 अक्टूबर की रात, दशहरे से पहले हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान कैदी पंकज (28 वर्ष) और कैदी रामकुमार (24 वर्ष) को वानर सेना का किरदार निभाने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाकर ये दोनों जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। रामलीला मंचन के बाद जब कैदियों की गिनती हुई, तब जेल प्रशासन को इस फरारी की जानकारी हो पाई । इसके बाद हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा भी इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।श्री भुल्लर ने बताया कि एक अभियुक्त रामकुमार को हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था एवं इसके साथी पंकज तब से तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पंकज की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए का इनाम रखा गया था। उन्होंने बताया कि इस फरार कैदी पंकज के साथ एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच गुरुवार की रात मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान, पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।सुमिताभ.संजयवार्ता