StatesPosted at: Sep 28 2015 8:11AM
ण्ण्ण्ण्ण् नहीं रहे वीरेन दा
बरेली 28 सितंबर (वार्ता) हिन्दी कविता की नई पीढ़ी के सबसे चहेते और आदर्श कवि वीरेन डंगवाल का आज भोर यहां निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे, वीरेन दा के नाम से लोकप्रिय डा डंगवाल काफी समय से बीमार चल रहे थे। करीब तीन साल तक उपचार के सिलसिले में दिल्ली प्रवास के बाद वह पिछले रविवार को ही ण्ण्अपने शहर ण्ण् बरेली वापस लौटे थे। बरेली आने पर अगले दिन ही अचानक ज्यादा तबियत बिगडने पर 21 सितंबर को उनको यहां एसआरएमएस मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया थाएजहां आज तडके करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी श्रीमती रीता डंगवाल के अलावा दो पुत्र प्रशांत और प्रफुल्ल का भरा पूरा परिवार है। साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत वीरेन दा पेशे से हिन्दी के प्रोफ़ेसर और शौक से बेइंतहा कामयाब पत्रकार थे। हिमांशु