Friday, Apr 19 2024 | Time 08:25 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


युवकों में स्टार्टअप से जुड़ने के लिए डिजिटल केंद्र

युवकों में स्टार्टअप से जुड़ने के लिए डिजिटल केंद्र

नयी दिल्ली,08 जुलाई (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्टार्टअप योजना से राज्य के युवकों को जोड़ने के लिए अगले सप्ताह देश के पहले डिजिटल केंद्र की शुरुआत करेंगे । इस केंद्र में राज्य के युवाओं को स्टार्टअप योजना से जुड़ने के लिए सभी आवश्यक सूचनाएं उपलबध करायी जाएंगी। यह केंद्र सरकारी निजी भागीदारी(पीपीपी) आधार पर विकसित किया गया है और इससे राज्य के युवकों में स्टार्टअप संस्कृति को विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। केंद्र की शुरुआत यहां 13 जुलाई को राज्य के तिरुवनंतपुरम में की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय विज्ञान एवं केंद्रीय प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड के प्रमुख डॉ एच के मित्तल तथा इंफोसिस के सह-संस्थापक और स्टार्टअप विलेज के प्रमुख क्रिस गोपालकृष्णन भी मौजूद रहेंगे। युवकों में उद्यमशीलता का संस्कार विकसित करने तथा उद्योग शुरू करने के लिए उन्हें इस केंद्र से समग्र डिजिटल ढांचागत सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसमें छात्रों को स्टार्टअप शिक्षण के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने,मॉनिटरिंग और स्नातक स्तर तक की पढाई की सुविधा से जुड़ी सारी जानकारी दीर जाएगी। अभिनव.श्रवण वार्ता

There is no row at position 0.
image