राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Feb 20 2024 12:00PM
सारण में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
छपरा, 20 फरवरी (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि ग्यासपुर गांव निवासी नंदलाल राय का पुत्र मुन्ना राय (33) साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान घर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में मुन्ना राय की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं प्रेम
वार्ता