Friday, Apr 11 2025 | Time 01:47 Hrs(IST)
बिजनेस


अकासा एयर की दरभंगा से उड़ान शुरू

अकासा एयर की दरभंगा से उड़ान शुरू

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने शुक्रवार को बिहार के दरभंगा से उड़ान शुरू की और यह कंपनी का 28वां गंतव्य है। इसके साथ ही विमानन कंपनी का बिहार में आगमन हो गया है।

अकासा एयर दिल्ली के रास्ते हैदराबाद और दरभंगा के बीच रोजाना उड़ानें संचालित करेगी, जिसके लिए दिल्ली में विमान बदलने की जरूरत नहीं होगी। यह नया हवाई मार्ग पर्यटन केंद्र और दो प्रमुख मेट्रो शहरों के बीच संपर्क को बढ़ाएगा।

उद्घाटन उड़ान को नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर दरभंगा के लिए विमान को रवाना किया। इस अवसर पर अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे और उनकी टीम के लोग मौजूद रहे। पहली उड़ान सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना हुई और सुबह 10:55 बजे दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंची।

दरभंगा हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में अकासा की 11:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली पहली उड़ान का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अकासा एयरलाइंस के सदस्य और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।

दरभंगा अकासा एयर के बढ़ते नेटवर्क में शामिल होने वाला 28वां गंतव्य बन गया है, जो देशभर में मेट्रो शहरों से टियर 2 और टियर 3 शहरों के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने की एयरलाइन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री नायडू के समर्थन के लिए आभारी हैं, क्योंकि हमने सफलतापूर्वक बिहार के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू की है। दरभंगा में हमारे संचालन की शुरुआत अकासा एयर के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हम अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखते हुए पूरे भारत में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं। यह नेटवर्क विस्तार रीजनल हवाई यात्रा को मजबूत करने और बिहार में आर्थिक और सामाजिक विकास के नए अवसर खोलने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम दरभंगा के लोगों को अपनी ग्राहक-केंद्रित और कुशल सेवाओं के साथ सेवा देने के लिए उत्सुक हैं।”

अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, “अकासा एयर में हमारा लक्ष्य मेट्रो और उभरते शहरों के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है, ताकि यात्रियों को किफायती और विश्वसनीय हवाई यात्रा का लाभ मिल सके। दरभंगा को अपने नेटवर्क में शामिल करते हुए हमें बिहार से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर गर्व है, जो आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यह विस्तार भारत के विमानन क्षेत्र को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जहां हम विश्वस्तरीय सेवा, सुविधा और बेहतरीन उड़ान अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।”

शेखर

वार्ता

More News
‘भीम’ ने लॉन्च किया नया ब्रांड कैंपेन ‘पैसों की कदर’

‘भीम’ ने लॉन्च किया नया ब्रांड कैंपेन ‘पैसों की कदर’

10 Apr 2025 | 7:53 PM

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) सरकार की भुगतान सेवा ‘भीम’ (बीएचआईएम) ने खुद को ‘भारत का अपना पेमेंट्स ऐप’ के रूप में दोबारा प्रस्तुत करते हुए एक नया ब्रांड कैंपेन ‘पैसों की कदर’ लॉन्च किया है।

see more..
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ऋण दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ऋण दरें

10 Apr 2025 | 7:48 PM

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को अपने खुदरा और एमएसएमई ग्राहकों के लिए कर्ज को सस्ता करने की घोषणा की।

see more..
रियलमी ने लांच किया नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स

रियलमी ने लांच किया नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स

10 Apr 2025 | 8:29 PM

लखनऊ 10 अप्रैल (वार्ता) स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी को लॉन्च किया।

see more..