Tuesday, Apr 8 2025 | Time 18:00 Hrs(IST)
राज्य


अखिलेश ने दी रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं

अखिलेश ने दी रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं

लखनऊ 06 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामनवमी पर देशवासियों को सुख समृद्धि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र से हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनका मर्यादा पुरुषोत्तम रूप हमको आदर्श जीवन की प्रेरणा देता है।

श्री यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्री राम ने अपने चरित्र और आचरण से जाहिर किया है कि सत्य और धर्म के रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि जीवन में प्रेम और करूणा से सांसारिक रिश्तों का भी सम्यक् निर्वहन हो सकता है।

सोनिया

वार्ता