Monday, Apr 14 2025 | Time 00:18 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैलून संचालक की हत्या

हनुमानगढ़ 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में सोमवार को गोलूवाला-कैंचियां मार्ग पर स्थित गांव सूरांवाली के बस अड्डे पर एक युवा सैलून संचालक की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे हुई इस हत्या का तब पता चला जब एक व्यक्ति सैलून में संचालक सुनील (27) निवासी सूरांवाली से मिलने गया। वह जैसे ही सैलून के अंदर गया सुनील एक कुर्सी पर रक्त रंजित हालत में पड़ा था। उसके सिर और शरीर पर काफी चोटें लगी हुई थीं। इस व्यक्ति ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलाया।
पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सरेआम हत्या करने की घटना का पता चलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के कई दल सैलून के आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने लगे। पुलिस के मुताबिक कुछ ही दूरी पर एक स्टडी लाइब्रेरी के बाहर लगे कैमरों की फुटेज से पता चला कि मोटरसाइकिलों पर चार-पांच व्यक्ति लाठी-डंडे लिए हुए सैलून में गये थे और 5-6 मिनट बाद वापस चले गए। सीसी कैमरा दूर लगे होने के कारण इन व्यक्तियों के चेहरे ठीक से दिखाई नहीं दे रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सं सुनील , जांगिड़
वार्ता
More News
क्रिकेट मैच के बीच फैन्स में दिखा भजनलाल का क्रेज

क्रिकेट मैच के बीच फैन्स में दिखा भजनलाल का क्रेज

13 Apr 2025 | 10:20 PM

जयपुर 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और रविवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों में भी मुख्यमंत्री को लेकर भारी क्रेज नजर आया।

see more..