राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 4 2025 1:14PM अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर सीलमुरैना, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर को अवैध रुप से संचालित होने के चलते प्रशासन ने सील कर दिया है।अनुविभागीय दंडाधिकारी संबलगढ़ अरविंद माहौर ने बताया कि ग्वालियर के हजीरा थाने में उत्तरप्रदेश निवासी दुष्कर्म पीड़िता एक नर्सिंग छात्रा ने विगत 23 मार्च को उसके साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने रिपोर्ट में यह भी कहा था कि जब वह गर्भवती हुई तो आरोपियों ने सबलगढ़ के एक नर्सिंग होम में जबरन गर्भपात करवाया था। उन्होंने बताया कि सबलगढ़ के जिस नर्सिंग होम में गर्भपात किया गया था इसे सबलगढ़ के सरकारी अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश शर्मा और उनकी पत्नी मनु शर्मा संचालित करती हैं। इस मामले को लेकर कल रात उक्त नर्सिंग होम पर छापा मारकर नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर के पंजीयन संबंधी दस्तावेज मांगे लेकिन नर्सिंग होम के संचालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, नर्सिंग होम सहित मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। श्री माहौर ने कहा कि डाॅ राजेश शर्मा एनेस्थीसिया से पीजी किए हुए हैं जबकि उनकी पत्नी मनु शर्मा के पास होम्योपैथी की डिग्री है। इसलिए उन्हें नर्सिंग होम में गर्भपात करने का अधिकार नहीं था। उधर सीएमएचओ डाक्टर पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि सबलगढ़ अनुभाग मुख्यालय पर डाॅ शर्मा और मनु शर्मा के नाम पर कोई नर्सिंग होम संचालित नहीं हैं।सं नागवार्ता