Thursday, Apr 10 2025 | Time 01:02 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आईपीएल टी-20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा खाईवाली करता युवक गिरफ्तार

सिरसा 05 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के सिरसा जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीती रात कोलकाता व हैदराबाद के बीच खेले जा रहे टी-20 आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खाई वाली करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान किसान चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि नीतीश पुत्र श्यामलाल निवासी शिव मंदिर वाली गली बेगू रोड सिरसा जोकि शहर के हड्डा सेक्टर 20 में स्थित मकान नंबर 153 को किराए पर लेकर आईपीएल टी-20 मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खाईवाली का काम करता है।
सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी में बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की पुलिस टीम ने उक्त मकान पर दबिश दी तो एक युवक अपने लैपटॉप पर जेड-अकाउंट पर सट्टे का हिसाब करता मिला। लैपटॉप पर ही कोलकाता व हैदराबाद के बीच आईपीएल का लाइव मैच चल रहा था। उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक लैपटॉप ,एक लैपटॉप चार्जर ,एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान
नीतीश पुत्र श्यामलाल निवासी शिव मंदिर वाली गली बेगू रोड सिरसा के रूप में हुई है । ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।
सं.संजय
वार्ता