राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 5 2025 10:40PM आगरा में हेलीकाप्टर जंपिंग के दौरान गिरने से वायुसेना अधिकारी की मौतआगरा, 05 अप्रैल (वार्ता) आगरा के वायुसेना परिसर में जवानों को हेलिकॉप्टर से जंप की ट्रेनिंग दे रहे वायुसेना अफसर की पैराशूट न खुलने से मौत हो गई। प्रतापगढ़ के बेलहा गांव रहने वाले रामकुमार तिवारी यहां एयरफोर्स के वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। हादसे के समय पैराशूट नहीं खुलने से वे सीधे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.