राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 6 2025 8:03PM आदि कैलाश यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी जल्द देगी रिपोर्टपिथौरागढ़/नैनीताल, 06 अप्रैल (वार्ता) आगामी सीजन में शुरू होने वाली उत्तराखंड की ऐतिहासिक आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी व्यापक निरीक्षण के बाद वापस लौट आयी है।कमेटी जल्द ही जिलाधिकारी (डीएम) विनोद गोस्वामी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और तत्पश्चात् यात्रा के सफल और सुचारू संचालन के लिए कदम उठाए जाएंगे।आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीमांत पिथौरागढ़ के डीएम की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। डीएम ने यात्रा सीजन शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग पर सुविधा जुटाने के लिए अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया।कमेटी ने चार एवं पांच अप्रैल को आदि कैलाश और ओम पर्वत के साथ ही यात्रा मार्गों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, आवासीय व्यवस्था, भोजन, विद्युत, चिकित्सा, सुरक्षा, परिवहन, स्वच्छता, पार्किंग एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का व्यापक जायजा लिया।आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा धार्मिक और पर्यटन की लिहाज से महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस ऐतिहासिक यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम, सुरक्षित एवं यादगार बनाया जा सके।टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों एवं स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई ताकि यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। कमेटी में उपजिलाधिकारी धारचूला, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ), खंड विकास अधिकारी धारचूला, जिला पर्यटन अधिकारी, सेना एवं आई0टी0बी0पी0 के अधिकारी शामिल रहे।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले यात्रा सीजन में लाखों श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए थे।रवीन्द्र.संजय वार्ता