नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोमवार को उन्हें आधुनिक दिल्ली की शिल्पी बताया।
दिवंगत दीक्षित की जयंती के मौके पर आज दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर श्री यादव के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, किरण वालिया,मीडिया कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, श्री जतिन शर्मा, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव, धर्मपाल चंदेल, श्री राजकुमार जैन, हर्ष चौधरी, आदेश भारद्वाज, डॉ. पी.के. मिश्रा, जे.पी. पावर, श्री सुनील कुमार, अधिवक्ता आभा चौधरी, श्री अशोक भसीन शामिल थे।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा, “स्व. शीला दीक्षित आधुनिक दिल्ली की शिल्पकार थीं। उनके नेतृत्व में दिल्ली ने बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका दृष्टिकोण हमें निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”
उन्होंने 1998 से 2013 के उनके (श्रीमती दीक्षित) कार्यकाल की उपलब्धियों को याद किया और कहा कि उम्मीद करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली सरकार श्रीमती दीक्षित द्वारा बनाए गए विश्वस्तरीय ढाँचें को और मजबूत बनाकर दिल्ली में विकास करेगी, ना की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकारी के 11 वर्ष के कार्यकाल की तरह दिल्ली के संस्थागत ढांचे को बर्बाद करके केवल विज्ञापनों के द्वारा दिल्लीवालों को भ्रमित करने का काम करेगी।
संतोष अशोक
वार्ता