Friday, Apr 11 2025 | Time 18:32 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


आभूषण विक्रेता की हत्या करके लूटने का आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर, 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में एक आभूषण विक्रेता की हत्या के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीराम कुमावत के नेतृत्व में पुलिस दल ने रविन्द्र राजपूत उर्फ बैंगन को गिरफ्तार कर लिया। वह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का निवासी है। वह वारदात के बाद पुलिस से छिपने के लिए विभिन्न राज्यों में फरारी काट रहा था। लूट और हत्या की इस वारदात में शामिल छह आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पच्चीस अक्टूबर 2023 को आभूषण विक्रेता साहिल जैन अपनी सर्राफा मार्केट स्थित दुकान से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आये बदमाशों ने उसे गोली मार दी और उससे स्वर्णाभूषण, नकदी और लैपटॉप लूटकर फरार हो गये। घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने कई दिनों तक बाजार बंद रखा और धरना प्रदर्शन किया।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता