राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 3 2025 7:36PM आरपीएफ ने रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए चलाया विभिन्न अभियानजयपुर 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्ष 2025 के दौरान चलाये गये विभिन्न प्रकार के आपरेशन के तहत करीब 840 उत्कृष्ट कार्य किये है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गत माह मार्च में सवारी गाडियों/रेलवे स्टेशनो पर गहन चैकिंग के दौरान अजमेर स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में आभूषण बरामद किया गया, जिनका वजन करीब 1.344 किग्रा था। उक्त व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस थाना अजमेर को सुपुर्द किया गया। वर्ष 2025 में अवैध शराब तस्करी के 39 मामलों में पांच लाख 35 हजार रूपये की अवैध शराब के साथ 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.