Thursday, Apr 10 2025 | Time 07:22 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर एवं उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार करके दो देशी कट्टे एवं एक कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने रविवार को बताया कि पुलिस दल ने मुखबिर की सूचना पर आज भुसावर थाना क्षेत्र में मजाजपुर निठार मार्ग से बदमाश डिप्टी मीना (22) को गिरफ्तार करके उससे एक अवैध देशी कट्टा जिन्दा
कारतूस 315 बोर जब्त कर गिरफ्तार किया गया। अपहरण एवं लूट के मामले में थाना सदर करौली में दर्ज मामले में वांछित आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है।
इसी प्रकार थाना उद्योग नगर के मुखबिर की सूचना पर सिमको ग्राउण्ड, हनुमान मन्दिर के पास, सीसी रोड़ से बदमाश राकेश उर्फ राका (24) को एक अवैध देशी कट्टे सहित पकड़ा गया। आरोपी किसी संगीन वारदात की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा था। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
सुनील , जांगिड़
वार्ता