Saturday, Apr 12 2025 | Time 02:04 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


उत्तर की जनसंख्या वृद्धि का इस्तेमाल दक्षिण के खिलाफ राजनीतिक हथियार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए: स्टालिन

चेन्नई, 04 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)अध्यक्ष एम के स्टालिन ने निष्पक्ष परिसीमन की अपनी मांग को दोहराते हुए शुक्रवार को कहा कि उत्तर की जनसंख्या वृद्धि का इस्तेमाल दक्षिण को चुप कराने के लिए राजनीतिक हथियार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए।
श्री स्टालिन ने कहा कि वर्तमान जनसंख्या के आधार पर परिसीमन एक भद्दा मीट्रिक है जो राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय लक्ष्यों के प्रति राज्यों के महान प्रयासों को दंडित करता है और संघीय निष्पक्षता को कमजोर करता है।
श्री स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा “उत्तर की जनसंख्या वृद्धि का इस्तेमाल दक्षिण को चुप कराने के लिए राजनीतिक हथियार के रूप में नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “वर्तमान जनसंख्या के आधार पर परिसीमन एक भद्दा मीट्रिक है जो राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय लक्ष्यों के प्रति हमारे महान प्रयासों को दंडित करता है और संघीय निष्पक्षता को कमजोर करता है।”
उन्होंने एक अखबार में छपे एक लेख का हवाला दिया और कहा कि यह उस व्यवधान के पैमाने को उजागर करता है जो भारतीय लोकतंत्र को ही नया रूप दे सकता है। श्री स्टालिन ने कहा, “हम वास्तव में निष्पक्ष परिसीमन की मांग करते हैं!”
सैनी, यामिनी
वार्ता