Tuesday, Apr 8 2025 | Time 21:27 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


उदयपुर जिले में पांच क्विंटल से अधिक डोडा चूरा एवं करीब तीन किलो अफीम बरामद

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर जिले में सायरा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध की गई कार्रवाई में पांच क्विंटल से अधिक डोडा चूरा एवं लगभग तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा शनिवार रात झाला छतरी, रणकपुर घाट पर नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी कि एक सफेद रंग की स्कोर्पियो कार को रूकने का ईशारा करने पर चालक गाडी को तेज गति से भगाने लगा। जिस पर टीम ने स्कार्पियो के आगे टायर बर्स्ट स्टीक डाल टायर पंचर किया। उसके बाद भी चालक व उसका साथी कार भगा हाथी पुलिया के पास छोडकर जंगल की तरफ भाग गये।
पुलिस टीम ने भागने वाले दोनों व्यक्तियों का टीम ने पीछा किया लेकिन जंगल ईलाका एवं रात का समय होने से दोनो भागने में सफल रहे। इसके बाद कार की तलाशी लेने पर उसमें 02.920 किलोग्राम अफीम एवं 27 प्लास्टिक के थेलों में 536.440 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। अवैध मादक पदार्थ मय कार जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जारी है।जोरा
वार्ता