Sunday, Apr 6 2025 | Time 09:02 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए 23वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

रांची,05 अप्रैल (वार्ता)भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक एक्सएलआरआइ - जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शनिवार को वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग (वीआइएल ) और कॉरपोरेट प्रोग्राम्स के लिए 23वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया।
टाटा ऑडिटोरियम में हुए इस दीक्षांत समारोह में 314 वर्किंग प्रोफेशनलों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में “द फर्म” के संस्थापक चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर फिरदौस वंद्रेवाला उपस्थित थे. वे टाटा पावर के पूर्व एमडी भी रह चुके हैं। इस समारोह में एक्सएलआरआइ ने उत्तरदायी और भविष्य के लिए बेहतर बिजनेस लीडर तैयार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि फिरदौस वंद्रेवाला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर से उनका पुराना रिश्ता रहा है।कहा कि वे एक्सएलआरआइ के छात्र रहने के साथ ही शिक्षक भी रह चुके हैं। अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने जीवन के 10 मूल मंत्र साझा किए जिसमें उन्होंने कार्य और जीवन में संतुलन के साथ ही ज्ञान को असली पूंजी बताया।कहा कि कौशल और नेटवर्क पर ध्यान, समस्याओं को समग्र दृष्टिकोण से देखना, विशेषज्ञता विकसित करना, नवाचार, खुशी की तलाश, और कभी हार न मानने की जिद हर किसी को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए।