Tuesday, Jan 21 2025 | Time 14:14 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


एनसीबी ने 982 किलोग्राम अवैध ड्रग्स का निपटारा किया

मुंबई, 13 सितंबर (वार्ता) मुंबई जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगभग 982.100 किलोग्राम अवैध ड्रग्स का निपटान किया है।
एनसीबी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न मामलों में ये अवैध ड्रग्स जब्त किए गए थे और जांच के दौरान विदेशी नागरिकों सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के अनुसार दिशानिर्देशों के मुताबिक एक नियमित ड्रग निपटान समिति (आरडीडीसी) का गठन किया गया था, जिसके बाद मामलों की समीक्षा की गई और निपटान के लिए केवल उपयुक्त मामलों का चयन किया गया।
अधिकारी ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, जब्त ड्रग्स को अंततः गुरुवार को मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड, तलोजा, महाराष्ट्र में भस्मीकरण के माध्यम से निपटाया गया। इस दौरान जून 2023 में डोंगरी मुंबई से जब्त 20 किलोग्राम मेफेड्रोन का भी निपटान किया गया। इस सिलसिले में सरगना, वित्तपोषक, प्रमुख सहयोगियों सहित आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कई करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
संतोष,आशा
वार्ता
image