नयी दिल्ली 02 अप्रैल,(वार्ता) नोकिया और भारती एयरटेल ने एयरटेल के बढ़ते 4जी/5जी ग्राहक आधार के लिए बेहतर नेटवर्क अनुभव प्रदान करने के लिए नोकिया के पैकेट कोर उपकरण-आधारित और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस समाधानों की तैनाती के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि समाधान 5जी और 4जी तकनीकों को सर्वर के एक सेट में सहजता से एकीकृत करने में मदद करेगा। नोकिया का एफडब्ल्यूए होम ब्रॉडबैंड और एंटरप्राइज़-क्रिटिकल एप्लिकेशन सेवाओं के लिए अतिरिक्त क्षमता प्रदान करेगा। एयरटेल, नोकिया के ऑटोमेशन फ्रेमवर्क का उपयोग कोर नेटवर्क फ़ंक्शंस के लिए ज़ीरो-टच सर्विस लॉन्च और कुशल लाइफ़साइकल मैनेजमेंट को साकार करने के लिए करेगा, ताकि नेटवर्क परिचालन लागत को कम करते हुए नई सेवाएँ तेज़ी से देने की अपनी क्षमता को बढ़ाया जा सके।