शारजाह 13 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के 18वें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज के मैच में चोटिल अलिसा हीली नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह टीम में ग्रैस हैरिस को शामिल किया गया है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर रोकना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। पूजा वस्त्रकर को एकादश में जगह दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया एकादश: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ली गार्डनर, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैक्ग्रा (कप्तान), ऐनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिन्यू, मेगन शूट और डार्सी ब्राउन।
भारत एकादश: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सोभना आशा और रेणुका सिंह।
जांगिड़ राम
वार्ता