राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 5 2025 9:21PM कुणाल कामरा तीसरी बार मुंबई पुलिस के सामने नहीं हुए पेशमुंबई, 05 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा शनिवार को शहर की पुलिस के सामने तीसरी बार पेश नहीं हुए। पुलिस श्री शिंदे के खिलाफ उनके विवादास्पद बयान के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों में उनसे पूछताछ करना चाहती है।पुलिस के अनुसार पुड्डुचेरी में रहने वाले कामरा को आज पांच अप्रैल को सुबह 11 बजे तक खार पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया।कामरा ने मद्रास उच्च न्यायालय से मामले में सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत हासिल की थी। लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में उनके जांच में शामिल होने की उम्मीद थी।जब कामरा पेश नहीं हुए तो खार पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा, जिसमें उन्हें पांच अप्रैल तक जांच में शामिल होने के लिए कहा है।सैनी.संजय वार्ता