राज्यPosted at: Apr 7 2025 8:46AM केरल में ईआरसीएमपीयू दूध की कीमत बढ़ाने का अनुरोध करेगा

कोच्चि 06 अप्रैल (वार्ता) केरल में मिल्मा के एर्नाकुलम क्षेत्रीय सहकारी दूध उत्पादक संघ (ईआरसीएमपीयू) शीर्ष केरल सहकारी दूध विपणन संघ से उत्पादन लागत और श्रम मजदूरी में लगातार वृद्धि के बीच समय के साथ दूध की कीमत बढ़ाए जाने का अनुरोध करेगा।
ईआरसीएमपीयू के अध्यक्ष वलसलान पिल्लई सी एन ने रविवार को कहा कि प्रशासनिक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
श्री पिल्लई ने कहा, 'दूध की कीमतों में वृद्धि पर निर्णय लेना मिल्मा संघ का काम है। हम इस मोर्चे पर कदम उठाने के लिए शीर्ष निकाय पर दबाव बनाने का काम करेंगे।'
उन्होंने कहा कि केरल में दूध किसानों को उत्पादन लागत के अनुसार आय नहीं मिल रही है जिससे छोटे और सीमांत डेयरी किसान इस क्षेत्र को छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'राज्य का दूध उत्पादन हर दिन कम होता जा रहा है। इससे केरल की इस क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता बढ़ गई है।' उन्होंने जलवायु परिवर्तन और मवेशियों में बीमारियों के बढ़ते मामलों जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश
डाला और कहा कि 'आसन्न संकट को टालने के लिए हमें तत्काल सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता है।'
श्री पिल्लई के अनुसार मिल्मा को किसानों को इस क्षेत्र में बनाए रखने के लिए अपने दूध के पैकेटों की कीमतों में कम से कम 10 रुपये की वृद्धि करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा सरकार को ऐसी योजनाओं और परियोजनाओं पर काम करना चाहिए जो डेयरी किसानों को प्रमुखता प्रदान करें।'
जांगिड़
वार्ता