Monday, Apr 7 2025 | Time 18:03 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कृषि विवि का फर्जी एमडी बन 20 हजार की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

सिरसा 06 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला की डिंग थाना पुलिस ने जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए गांव मोचीवाला में किसान विकास सदन खोलने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को कृषि विश्वविद्यालय का एमडी बताकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता था। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि गत तीन अप्रैल को मोचीवाली निवासी रवि कुमार पुत्र दयाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव मोचीवाला में जाखड़ बीज भंडार के नाम से शॉप है । करीब चार महीने पहले उसके पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक आया और खुद को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एमडी के पद पर नियुक्त होने की बात कह कर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का कार्ड दिखाया और कहने लगा कि हम गांव-गांव में जाकर किसान विकास सदन खोल रहे हैं,यदि आपको भी खुलवाना है तो 20 हजार रुपए लगेंगे।
डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर बीज भंडार मालिक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर डिंग थाना में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान डिंग थाना पुलिस ने विजय कुमार पुत्र सतपाल निवासी गांव अभोली को गिरफ्तार कर लिया।