राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Sep 16 2024 4:31PM गणेश चतुर्थी समारोह में अपनी बेटी राहा के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखे रणबीर कपूरमुंबई, 16 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ गणेश चतुर्थी समारोह में खूबसूरत अंदाज में नजर आये। रणबीर कपूर की चचेरी बहन करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी समारोह की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की।पहली तस्वीर में कपूर खानदान को दिखाया गया है, जिसमें करिश्मा कपूर, करीना करीना कपूर अपने छोटे बच्चों-तैमूर और जेह के साथ, रणबीर कपूर बेटी राहा के साथ, रणधीर कपूर, बबीता कपूर, रीमा कपूर, आदर जैन मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ और अन्य लोग तस्वीर के लिए पोज देते दिख रहे हैं।उन तस्वीरों में सबसे ज़्यादा चर्चा रणबीर और राहा की तस्वीर की हो रही है, राहा हरे रंग की सुंदर ड्रेस में बेहद प्यारी दिख रही हैं और वह अपने पापा यानी रणबीर कपूर की गोद में बैठी नज़र आ रही हैं।रणबीर-राहा की बेटी की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।समीक्षा प्रेमवार्ता