राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 4 2025 2:01PM गया : तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामदगया, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार में गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की देर रात सूचना मिली थी कि गंगटी बाजार में कुछ नक्सली सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गंगटी बाजार में छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नक्सली रूपेश पासवान के रूप में की गयी।उसकी निशानदेही पर कादीरगंज तिलाठी पहाड़ी में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद टीम ने फिर से छापेमारी शुरू की। इसी दौरान नक्सली उदय कुमार और बबलू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन एसएलआर रायफल, एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, 527 कारतूस, सात एसएलआर मैगजीन, दो इनसास मैगजीन, एक केन बम, छह डेटोनेटर, तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।सं.प्रेमवार्ता