राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 6 2025 9:50PM गया : बिजली का करंट लगने से दो किशोर की मौतगया, 06 अप्रैल (वार्ता) बिहार में गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली का करंट लगने से दो किशोर की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताय कि मानपुर पटवा टोली मुहल्ला में दो किशोर कचरा चुन रहे थे। इस दौरान दोनों बिजली के पोल से लटके उच्च क्षमता बिजली तार के संपर्क में आ गये। इस घटना में दोनों बच्चों की करंट लगने से मौत हो गयी।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.