Friday, May 3 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
खेल


चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

पीले समंदर में तब्दील इकाना स्टेडियम पर 50 हजार दर्शकों की हसरत आज अपने चहेते सितारे महेन्द्र सिंह धोनी की संक्षिप्त तूफानी पारी देख कर पूरी हो गयी। सातवें बल्लेबाज के रुप में पिच पर उतरे धोनी ने अपने खास अंदाज में नौ गेंदों की नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन ठोक दिये जिसके चलते चेन्नई मेजबान टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तैयार करने में सफल हो सका।

दूसरे छोर पर हरफनमौला रविंद्र जडेजा की साहसिक नाबाद पारी ने न सिर्फ चेन्न्ई को मुश्किलों के भंवर से निकाला बल्कि मैदान पर बैठे एलएसजी के समर्थकों की भी खूब वाहवाही लूटी। आईपीएल के मौजूदा सत्र में जडेजा की यह पहली अर्धशतकीय पारी थी जिसमे उन्होने 76 मिनट क्रीज पर रुक कर 40 गेंदों में पांच चौके और एक जानदार छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाये।

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्न्ई की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब रचिन रविंद्र (0) पारी के दूसरे ओवर में ही मोहसिन खान का शिकार बन गये। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (17) भी यश ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। हालांकि सलामी बल्लेबाज आंजिक्य रहाणे (36) का बल्ला इकाना की पिच पर चल निकला। उन्होने 24 गेंदों की अपनी संक्षिप्त पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा।

चेन्न्ई के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (3) और इंपेक्ट प्लेयर समीर रिजवी (1) भी अपने विकेट जल्दी गंवा बैठे और टीम का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन हो गया। मुश्किल हालात से टीम को निकालने की जिम्मेदारी अब हरफनमौला रविंद्र जडेजा के पास थी जिन्होने इसे बखूबी निभाया। उन्होने पहले मोइन अली (30) के साथ 51 रन की बहुमूल्य साझीदारी की जबकि बाद में भारतीय प्रशंसकों की जान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ तेज गति से रन बटोरते हुये एलएसजी के लिये एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में टीम की मदद की।

एलएसजी के लिये कृणाल पांड्या (16 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज बने जबकि मार्कस स्टॉयनिस,यश ठाकुर,मोहसिन खान,रवि बिश्नोई को एक एक विकेट मिला।

प्रदीप

वार्ता

रचिन रविंद्र



b मोहिसिन 0 1 0 0 0.00

1.1 पहली ही गेंद पर गिल्लियां हवाई यात्रा पर गई है, क्या बात है मोहसिन भाई, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, ग़लत लाइन पर खेल गए रचिन, सीधे बल्ले से पुश करने का प्रयास था, लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट से मुलाक़ात करने गई 4/1

सभी फोटोज़ देखें

ऋतुराज गायकवाड़ (c)



c †के एल राहुल b ठाकुर 17 13 1 0 130.76

4.2 बाहर किनारा लगा और राहुल ने लपका आसान सा कैच, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, ऑफ़ ड्राइव खेलने का प्रयास शरीर के दूर से, गेंद ने बल्ले को चूमा और गई कीपर के पास 33/2

सभी फोटोज़ देखें

रवींद्र जाडेजा

नाबाद 53 36 5 1 147.22

शिवम दुबे



c †के एल राहुल b स्टॉयनिस 3 8 0 0 37.50

11.1 पहली ही गेंद पर विकेट मिला स्टॉयनिस को,125 की गति से शॉर्ट पिच गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ऑन साइड में पुल लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी गेंद और खड़ी हो गई, कीपर ने आगे की तरफ़ दौड़ लगा कर आसान सा कैच पकड़ा 87/4

सभी फोटोज़ देखें

समीर रिज़वी



st †के एल राहुल b क्रुणाल 1 5 0 0 20.00

12.2 स्टंप हो गए रिज़वी, काफ़ी जल्दी बाहर निकल कर आ गए थे, देख लिया था क्रुणाल ने, सीधे बल्ले से हवाई शॉट लगाने का प्रयास था लेंथ गेंद को, थोड़ी सी बाहर की तरफ़ स्पिन हुई गेंद, बल्ले को छकाते हुए कीपर के पास गई, राहुल ने कोई ग़लती नहीं की 90/5

मोईन अली

नाबाद 12 16 0 0 75.00

अतिरिक्त (lb 1) 1

कुल 17.1 Ov (RR: 7.16)

123/5

शेष बल्लेबाज़: एमएस धोनी †,

दीपक चाहर,

तुषार देशपांडे,

मुस्तफ़िज़ुर रहमान,

मथीशा पथिराना

विकेट पतन: 1-4 (रचिन रविंद्र, 1.1 Ov), 2-33 (ऋतुराज गायकवाड़, 4.2 Ov), 3-68 (अजिंक्य रहाणे, 8.1 Ov), 4-87 (शिवम दुबे, 11.1 Ov), 5-90 (समीर रिज़वी, 12.2 Ov)

O M R W इकॉनमी 0s 4s 6s wd NB

मैट हेनरी

3 0 26 0 8.66 6 2 1 0 0

मोहसिन ख़ान

3 0 22

1

7.33 5 1 1 0 0

यश ठाकुर

3 0 26

1

8.66 6 4 0 0 0

क्रुणाल पंड्या

3 0 16

2

5.33 6 1 0 0 0

रवि बिश्नोई

3.1 0 25 0 7.89 4 3 0 0 0

मार्कस स्टॉयनिस

2 0 7

1

3.50 6 0 0 0 0

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: क्विंटन डिकॉक,

के एल राहुल (c)†,

मार्कस स्टॉयनिस,

दीपक हुड्डा,

निकोलस पूरन,

आयुष बदोनी,

क्रुणाल पंड्या,

मैट हेनरी,

रवि बिश्नोई,

मोहसिन ख़ान,

यश ठाकुर

मैच की जानकारियां

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow

टॉस लखनऊ सुपर जायंट्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी

सीरीज़

इंडियन प्रीमियर लीग

सत्र 2024

खिलाड़ी प्रति टीम चेन्नई सुपर किंग्स 12 (11 बल्लेबाज़, 11 फ़ील्डिंग); लखनऊ सुपर जायंट्स 11 (11 बल्लेबाज़, 11 फ़ील्डिंग)

खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) शुरू 19.30, पहला सत्र 19.30-21.00, इंटरवल 21.00-21.20, दूसरा सत्र 21.20-22.50

मैच के दिन 19 अप्रैल 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)

CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट

इंपैक्ट प्‍लेयर: समीर रिज़वी

अंदर, अजिंक्य रहाणे

बाहर (1st पारी, 11.1 ov)

More News
भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को सात विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को सात विकेट से हराया

02 May 2024 | 10:47 PM

सिलहट 02 मई (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (51) की अर्धशतकीय और स्मृति मंधाना (47) पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में 3-0 की अजये बढ़त बना ली है।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 202 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 202 रनों का लक्ष्य

02 May 2024 | 10:47 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) नितीश कुमार रेड्डी नाबाद (76) और ट्रैविस हेड (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

02 May 2024 | 10:47 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image