राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 6 2025 5:55PM चंपावत में अंतरराष्ट्रीय एंग्लिंग मीट का सफल आयोजनचंपावत/नैनीताल, 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के चंपावत में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय एंग्लिंग मीट का सफल आयोजन किया गया।मत्स्य और पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिनी सम्मेलन में देश-विदेश के 15 से अधिक अनुभवी एंगलर्स ने प्रतिभाग किया।रविवार को पंचेश्वर में आयोजित एंग्लिंग मीट में प्रतिभागियों ने मत्स्य आखेट का बेजोड़ नमूना पेश किया और महाशीर मछली को पकड़ कर पुनः नदी में ही छोड़ दिया।जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने रविवार को एंग्लिंग मीट के समापन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर को एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एंग्लिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। साथ ही इस आयोजन के माध्यम से पंचेश्वर का नाम अंतरराष्ट्रीय एंग्लिंग मानचित्र पर स्थापित होगा। मत्स्य और पर्यटन अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल और अरविंद गौड़ ने कहा कि एंग्लिंग मीट के माध्यम से विलुप्त हो रही महाशीर मछली के संरक्षण को बल मिलेगा तथा पंचेश्वर क्षेत्र एक नये पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। प्रतिभागियों ने पंचेश्वर को एंग्लिंग के लिए बेहतर डेस्टिनेशन बताया। रवीन्द्र.संजय वार्ता