Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:12 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश

कोरिया 04 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने पुनः दस्तक दे दी है। प्रदेश के रायगढ़ के बाद कोरिया जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
कोरिया के पोल्ट्री संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि कोरिया क्षेत्र से मुर्गियां एवं अंडे न भेजे जाय। इस दस्तक के बाद कोरिया के कलेक्टर ने मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी है और इसके रोकथाम के लिए पूरा प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया है।