जांजगीर-चांपा 12 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शनिवार शाम विस्फोट होने से 13 अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से चार श्रमिकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जाएजा लिया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल भेज दिया गया।