Thursday, Apr 10 2025 | Time 17:20 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


जब्त बजरी व अन्य खनिज की 15 दिन में होगी नीलामी

जयपुर 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में खान विभाग के प्रमुख शासन टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त बजरी एवं अन्य खनिज की 15 दिन में नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
श्री रविकान्त शुक्रवार को खनिज भवन में विभाग के मुख्यालय सहित फील्ड अधिकारियों से वर्चुअली रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विभाग द्वारा औचक अभियान की आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी है और विभागीय अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश के साथ ही स्पष्ट संदेश दिया गया है कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त बजरी, अन्य खनिज एवं वाहन पुलिस थानों में या अन्य स्थल पर लंबे समय तक रखे रहने से छीजत होने की संभावना के साथ ही जब्ती का उद्देश्य भी पूरा नहीं होता और राज्य सरकार को राजस्व भी नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए 15 दिन में नीलामी की कार्रवाई की जाएं।
उन्होंने अलग-अलग पुलिस थानों, पुलिस चौकियों व अन्य स्थानों पर सुपुर्द जब्त वाहनों को तय समय सीमा में शास्ती राशि जमा नहीं कराने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को न्यायालयों से राज्य पक्ष में कराने के आदेश प्राप्त कर नीलामी के निर्देश दिए हैं।
रामसिंह.संजय
वार्ता
More News
भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

09 Apr 2025 | 11:17 PM

श्रीगंगानगर, 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत बुधवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन पहुंचे जहां उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों एवं आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

see more..