नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता अनिल झा पर गलत बयानबाजी करके राज्य के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और उनसे करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा को लेकर दिये गये बयान के लिए माफी मांगने की मांग की।
श्री कपूर ने रविवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि अपने नेता अरविंद केजरीवाल के इशारे पर "आप" सरकार के शासनकाल में जनवरी और फरवरी 2025 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर 10 रोहिंग्या बच्चों के दिल्ली सरकार के एक विद्यालय में दाखिला के आदेश पर श्री झा अब झूठ तथा भ्रामक बनबाज़ी कर रहे हैं और दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि "आप" प्रवक्ता का यह कहना कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने 10 रोहिंग्या बच्चों के करावल नगर विधानसभा के एक विद्यालय में दाखिला दिलाने में सहयोग किया था, पूरी तरह से गलत है। उन्होंने श्री झा को चुनौती दी है कि वह भाजपा विधायक की ओर से रोहिंग्या छात्रों के विद्यालय में दाखिले के लिए लिखा कोई पत्र प्रस्तुत करें, नहीं तो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।
श्री कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार 20 फरवरी को दिल्ली में सत्ता में आई और जिन बच्चों के दाखिले में क्षेत्रीय भाजपा विधायक की भूमिका का आरोप श्री झा ने लगाया है असल में उनका दाखिला करने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने कम्युनिस्ट विचारधारा के एक अधिवक्ता अशोक अग्रवाल की दिसम्बर 2024 में दायर अर्जी पर दिया था और अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस अर्जी का न्यायालय में कोई विरोध नही किया था, क्योंकि यह अर्जी कहीं ना कहीं "आप" संयोजक राजनीतिक ऐजेंडा से मेल खाती थी।
उन्होंने कहा कि "आप" विधायक अविलंब करावल नगर से भाजपा विधायक पर झूठा आरोप लगाने के लिए माफी मांगे और बतायें कि क्यों केजरीवाल सरकार ने दिसम्बर 2024 में न्यायालय में रोहिंग्या बच्चों के एडमीशन का विरोध नहीं किया।
संतोष,आशा
वार्ता