बिजनेसPosted at: Apr 4 2025 4:48PM ट्राई की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट
नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट जिसमें प्राधिकरण की गतिविधियों का विवरण, प्रमाणित लेखा और उसके ऑडिट रिपोर्ट को संसद में पेश किया गया है।
ट्राई ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में बताया कि लोकसभा के पटल पर 12 मार्च 2025 को एवं राज्यसभा के पटल पर 20 मार्च 2025 को इस रिपोर्ट को रखा गया।
ट्राई की वार्षिक रिपोर्ट में नीतियों और कार्यक्रमों का विवरण, दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र के सामान्य वातावरण की समीक्षा, भादूविप्रा के कार्य एवं संचालन की समीक्षा, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम 1997 की धारा 11 में निर्दिष्ट मामलों और वित्तीय मामलों सहित संगठनात्मक विषय शामिल है।
शेखर
वार्ता