राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 4 2025 7:17PM डेढ़ वर्षीय बालिका का अपहरण करके बेचने का प्रयास विफलअलवर, 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव से 18 महीने की बालिका का अपहरण करके निसंतान दंपती को बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने बालिका को बरामद करके चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य आरोपी हेमंत फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां के अनुसार उसकी डेढ़ वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान पड़ोसी युवक हेमंत उसे टॉफी दिलाने बहाने ले गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गयी। हेमंत बालिका को मोटरसाइकिल पर रामगढ़ लेकर गया। इस पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को रामगढ़ में बरामद कर लिया। इसके साथ ही दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी हेमंत फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि वह उक्त बालिका को एक नि:संतान दंपती को बेचना चाहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सं.सुनील.श्रवणवार्ता