Thursday, Apr 10 2025 | Time 16:52 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


तेंदुए के शावकों के हमले में बकरे, बकरियों की मौत

भीलवाड़ा, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में शनिवार को एक खेत में तेंदुए के शावकों के हमले में नौ बकरे बकरियों की मौत हाे गयी, जबकि एक व्यक्ति बाल बाल बच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलोली गांव में तेजसिंह राजपूत शनिवार को अपने नौ बकरे-बकरियों को चराने के लिए खेत पर गया था। दोपहर में तेजसिंह खेत में छांव में बैठा कि अचानक तेंदुए के दो तीन शावकों ने बकरे बकरियों पर हमला कर दिया जिससे सभी नौ बकरे-बकरियों की मौत हो गई। इसके बाद शावक वहां से चले गये। इस दौरान तेजसिंह ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग के दीवान कन्हैया लाल दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद बकरे-बकरियों के शवों वन विभाग के दल ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्जे में ले लिये। इस घटना से आलोली एवं आस-पास के गांवों में दहशत फैल गई।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

09 Apr 2025 | 11:17 PM

श्रीगंगानगर, 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत बुधवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन पहुंचे जहां उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों एवं आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

see more..