राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 4 2025 1:55PM तेलंगाना में लॉरी-कार की टक्कर से दो की मौतपेद्दापल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में पेद्दापल्ली जिले के सुल्तानाबाद में शुक्रवार को सड़क पर एक कार के खड़ी लॉरी से टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना आज सुबह उस समय हुई जब हैदराबाद से रामागुंदम की तरफ जा रही कार शास्त्री नगर इलाके में सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गयी। घटना में कार में सवार निसार अहमद और मोहम्मद गौज की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को सुल्तानाबाद के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।सं अशोकवार्ता