Saturday, Apr 26 2025 | Time 18:25 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


धनलक्ष्मी कंपनी की निविदा समाप्त करने के मंत्री ने दिये आदेश

चित्तौड़गढ़, 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्य शिथिलता के चलते चित्तौड़गढ़ में काम कर रही धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज कंपनी की निविदा निरस्त करने के साथ नये टेंडर जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
श्री नागर ने रविवार को यहां जिले में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) में नये नौ ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना, ट्रांसफार्मरों की स्थापना, क्षमता वृद्धि एवं नये फीडरों की स्थापना के लिए स्वीकृत कंपनी धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज की कार्य के प्रति शिथिलता को देखकर कंपनी की निविदा निरस्त करने के साथ नयी निविदाएं जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस योजना में अब तक मात्र चार प्रतिशत ही कार्य हाेने के चलते नागर ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रखने की कोशिश करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह, अर्जुन जीनगर एवं डॉ. सुरेश धाकड़ ने अपने क्षेत्रों में जले ट्रांसफार्मरों को बदलने में देरी सहित अन्य कई मामलों को उठाया।
सं.सुनील.संजय
वार्ता