राज्यPosted at: Apr 13 2025 8:12PM
नागपुर में महिला प्रोफेसर घर में मृत पायी गयी , सिर पर चोट के निशान
मुंबई 13 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत महिला प्रोफेसर अपने घर में मृत पायी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का शव शनिवार रात को बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्चना राहुले नागपुर शहर के लाडीकर लेआउट में अकेली रहती थीं , जबकि उनके पति अनिल राहुले छत्तीसगढ़ के रायपुर में काम करते हैं और उनका बेटा पुणे में मेडिकल का तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
अशोक
वार्ता