खेलPosted at: Sep 9 2024 10:09PM
नीता अंबानी ने पैरा एथलीटों को दी बधाई
नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) पैरालिंपिक के समापन पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता एम. अंबानी ने एथलीटों को बधाई दी।
श्रीमती नीता अंबानी ने कहा, “मुझे भारत के एथलीटों पर गर्व है। पेरिस पैरालंपिक 2024 को समापन हो गया है और हमने अब तक के सबसे अधिक 29 पदक जीते हैं जिनमें 7 स्वर्ण पदक हैं। यह भी एक नया कीर्तिमान है। आपने न केवल रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि बाधाओं को भी पार किया है। आपकी प्रतिभा और दृढ़निश्चय के बल पर हमने कई सफलताएँ अर्जित की हैं, भारत का मान विश्व में और बढ़ा है”
उन्होंने कहा, “आज पूरा देश आपके साथ जश्न में डूबा है। आपने करोड़ों भारतीयों को बड़े सपने देखने की हिम्मत दी है। मैं आप सबके अथक प्रयासों को प्रणाम करती हूँ और आने वाले वर्षों में आपके लिए और भी अधिक गौरव की कामना करती हूँ। बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद।”
राम
वार्ता