Thursday, Apr 3 2025 | Time 17:40 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों की ‘शांति वार्ता’ अपील पर सरकार बिना शर्त बातचीत को राजी

जगदलपुर 02 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आने के ठीक पहले माओवादियों ने संघर्ष विराम और शांति वार्ता का आह्वान किया है जबकि सरकार ने भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी प्रकार की सार्थक वार्ता के लिए तैयार है, बशर्ते कि इसके लिए कोई शर्त न हो।
सुरक्षा बलों के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों के संगठन भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति ने केंद्र सरकार से ‘ऑपरेशन कगार’ को रोकने का आग्रह किया है। नक्सलियों द्वारा यह पत्र तेलगु भाषा में जारी किया गया है।