Tuesday, Apr 30 2024 | Time 16:59 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में तीन वाहनों की टक्कर में आठ की मौत, 30 घायल

इस्लामाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में बुधवार को तीन वाहनों के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य 30 घायल हो गए।
बचाव सेवा ने यह जानकारी दी। ईधी बचाव संगठन के एक स्थानीय प्रतिनिधि मेराज अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के मंझंड इलाके के पास सिंधु राजमार्ग पर आज सुबह हुई जब तेल टैंकर, ट्रक और एक यात्री बस की एक के बाद एक टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी और अन्य 30 घायल हो गए।
उन्होंने कहा,“पहले तेल टैंकर और ट्रक की टक्कर हुई तथा कुछ ही सेकंड के भीतर बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ और लोग हताहत हुए।”
बचाव संठगन ने सूचना मिलने के बाद बचावकर्मी को घटनास्थल पर भेजा और पीड़ितों को विभिन्न नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि मृतकों में तेल टैंकर का क्लीनर और ड्राइवर शामिल है, जबकि कई घायलों की हालत गंभीर है। बस सिंध के लरकाना शहर से प्रांतीय राजधानी कराची जा रही थी।
संजय, उप्रेती
वार्ता/शिन्हुआ
image