राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 3 2025 7:36PM पूर्णागिरी मेले में टैक्सी विवाद मामले में सभी बैरियर पर सीसीटीवी लगाने के निर्देशनैनीताल, 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रसिद्ध पूर्णागिरी मेले में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक टैक्सी वाहनों के संचालन पर उपजे विवाद के मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए ठुलीगाड़ बैरियर पर सीसीटीवी लगाने और अनुपालन रिपोर्ट 09 अप्रैल को अदालत में पेश करने को कहा है।पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्दर और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ में सुनवाई हुई। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.