Thursday, Apr 10 2025 | Time 20:53 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


पुलिस के दो वाहनों में भिडन्त, एएसपी सहित चार घायल

बाडमेर 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बालोतरा जिले के बायतु थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के दो वाहनों की आमने- सामने भिडन्त होने से एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।
बायतु सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण ने बताया कि जोधपुर रेंज कार्यालय की विजीलेंस टीम जोधपुर से बाडमेर जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर बायतु के पास सामने से आ रही एक अन्य कार से भिडन्त हो गयी। दूसरी कार में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय चौहट्टन के रीडर एवं उसका परिवार था।
हादसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद बिश्नोई, एएसआई हुकमसिंह, कांस्टेबल अनिल चौधरी, दिलीप कुमार मेघवाल घायल हो गये। सभी घायलों को बायतु अस्पताल ले जाया गया, जहां से जोधपुर के लिए रैफर किया गया।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता