Monday, Apr 14 2025 | Time 18:06 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना मेट्रो, शहरी विकास परियोजनाओं में रफ्तार लाने के लिए 397 अभियंता तैनात

पटना, 04 अप्रैल (वार्ता) बिहार सरकार ने शहरी आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत 397 कनयी अभियंताओं की तैनाती अलग-अलग नगर निकायों, बुडको, बिहार आवास बोर्ड और पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) में की गई है।
नगर विकास एवं आवास विभाग ने शुक्रवार को बताया कि उसने 397 कनीय अभियंताओं की तैनाती विभिन्न नगर निकायों, बुडको, बिहार आवास बोर्ड और पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) में की है। यह निर्णय विशेष रूप से पटना मेट्रो परियोजना को तेजी से पूरा करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
सरकार ने पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर को 15 अगस्त 2025 तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी उद्देश्य से पीएमआरसी में 11 सिविल, चार इलेक्ट्रिकल और चार मैकेनिकल अभियंताओं की विशेष रूप से तैनाती की गई है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि इन अभियंताओं की नियुक्ति से सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन और जल जीवन हरियाली मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही जल निकासी, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार होगा।
विभाग के अनुसार, यह बहाली बिहार तकनीक सेवा आयोग द्वारा की गई है, जिसमें इलेक्ट्रिकल शाखा से 12, मैकेनिकल शाखा से 35 और सिविल शाखा से 350 अभियंताओं को नियुक्त किया गया है। सभी अभियंताओं को आदेश निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर संबंधित कार्यालय में आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
सूरज
वार्ता