Thursday, Apr 3 2025 | Time 03:20 Hrs(IST)
मनोरंजन


फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला

मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला भी नजर आने वाली है। वह इस फिल्म में 'टच किया' गाना पर सनी देओल के साथ डांस करती नजर आयेंगी। उन्होंने कहा, यह गाना जबरदस्त और बोल्ड होने वाला है।
उर्वशी रौतेला ने कहा, 12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना किस्मत की तरह लगता है।वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं जाट में उनकी एनर्जी से वाइब मैच करने के लिए रोमांचित हूं।यह आइकॉनिक होने जा रहा है।
उर्वशी ने सनी देओल के साथ वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” में काम किया था।इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, जब मैं 19 साल की थी, तो मैंने सनी के साथ काम किया था।अब जाट में फिर से साथ आना, एक ब्लॉकबस्टर रीयूनियन जिसकी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी।सिंह साब तो बस शुरुआत थी. जाट हमें इसे अगले स्तर पर ले जा रहा है, गाना बोल्ड और सुपरहिट हो।
गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है।थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
प्रेम
वार्ता