बिजनेसPosted at: Apr 2 2025 8:53PM फर जेडन को जीसीसीएफ से प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में 9.5 करोड़ मिलेनई दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) लगेज ब्रांड फर जेडन ने अपने प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में गृहास कलेक्टिव कंज्यूमर फंड (जीसीसीएफ) से 9.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।ब्रांड ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह निवेश फर जेडन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जो नवाचार, स्थिरता और उच्च गुणवत्ता के साथ भारतीय लगेज बाजार में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहा है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.