राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 6 2025 8:03PM बिजली का तार गिरने से दस एकड़ के गेंहू के खेत में लगी आगकुशीनगर 6 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर दस वाल्मीकि नगर (बरवा जंगल) में रविवार को 11 हजार हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरने से लगी आग में दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई वोल्टेज तार ओमप्रकाश के खेत में गिरने से आग पकड़ ली। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन दो दर्जन किसानों के दस एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जर्जर तार को ठीक न करने के आरोप लगाए।वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ी न आने से आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे जाम कर दिए। मौके पर पहुंचे कसया थाना प्रभारी ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा आवागमन बहाल कराया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने राजस्व कर्मियों संग मिलकर आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आग लगने से दो दर्जन से अधिक किसानों के खेत मे खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।सं सोनियावार्ता