राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 4 2025 8:16PM बोझिया में स्थापित हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट का हुआ उद्घाटनबहराइच, 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के विकास खंड मिहींपुरवा में सीएससी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम बोझिया में स्थापित हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन उप कृषि निदेशक शिशिर कुमार वर्मा और पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रतिनिधि सत्यव्रत ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभिन्न कृषि विभाग के अधिकारी और स्थानीय कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।इस पहल का उद्देश्य जिले के कृषकों द्वारा उत्पादित हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और उनकी आय में गुणात्मक वृद्धि करना है। जिलाधिकारी मोनिका रानी के मार्गदर्शन में, 28 दिसंबर 2024 को मिहींपुरवा तहसील में हल्दी उत्पादन एवं विपणन के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें प्रत्यूष बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, सीएससी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और वीरांगना लक्ष्मी बाई महिला किसान निर्माता कंपनी शामिल हैं।बहराइच का मिहींपुरवा क्षेत्र कृषि के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है, जहाँ हल्दी, जिमीकन्द, और हरी सब्जियों की खेती का व्यापक प्रचलन है। लेकिन, वर्षों से किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण व्यापारी अन्य प्रदेशों से सस्ते दामों पर हल्दी खरीदकर अच्छे मुनाफे कमा रहे थे।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि उनके प्रयासों के माध्यम से, जिले में प्रति वर्ष लगभग 2000 हेक्टेयर में 45-50 हजार टन हल्दी का उत्पादन और विपणन बाबा रामदेव की कंपनी से कराया जाएगा, जिससे किसानों को सीधे लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त, हल्दी उत्पादन करने वाले किसानों को पंतजलि द्वारा प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।सं.संजयवार्ता