Saturday, Apr 12 2025 | Time 00:05 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिना अनुमति लगे होर्डिंग को हटाने को खटखटाया सीएम विंडो का दरवाजा

सिरसा 04 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के सिरसा शहर के हुड्डा सेक्टर-20 पार्ट 1 (कोठी नंबर 1 से 30) वाली लाइन में दोनों साइड के गेट पर बने अवैध स्ट्रक्चर पर गैर कानूनी रूप से द आर्यन स्कूल के लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड को लेकर शहर निवासी जितिन गोयल ने सीएम विंडो का दरवाजा खटखटाया है।
जितिन ने बताया कि होर्डिंग लगाने को लेकर न तो कोई सरकारी अनुमति ली गयी है और न ही किसी प्रकार का कोई सरकारी टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा सिरसा में सरकारी स्ट्रक्चर के गैर कानूनी तरीके से जारी हुए टेंडर को रद्द किया जा चुका है, फिर भी प्राइवेट विज्ञापन फ्लेक्स बोर्ड को सरकारी अधिकारियों द्वारा मोटा पैसा गैर कानूनी एवं अवैध तरीके से लेकर ये फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए हैं और बहुत मोटे घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। लाखों रुपये का चूना सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी खजाने को लगाया जा रहा है।
जितिन ने बताया कि सरकारी अधिकारियों के बड़े गु्रप द्वारा अपनी जेबें भरने के लिए प्राइवेट फ्लेक्स बोर्ड लगवाए जा रहे हैं और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जो ये गैर कानूनन फ्लेक्स बोर्ड सिरसा हुड्डा सेक्टर-20 पार्ट 1 (कोठी नंबर 1 से 30) वाली लाइन में दोनों साइड के गेट के ऊपर बने अवैध स्ट्रक्चर पर गैर कानूनी रूप से आर्यन स्कूल के लगाए गए हैं, उनको स्ट्रक्चर सहित हटवाया जाए एवं इस मामले में कड़ी कानूनी कार्यवाई अमल में लायी जाए। इसके साथ-साथ अधिकारियों द्वारा सांठगांठ कर जो मोटा पैसा वसूला गया है, उसकी भी रिकवरी करते हुए उसे सरकारी खजाने में जमा करवाया जाये।
सं.संजय
वार्ता
More News
अनुसूचित जाति समुदाय को एजी कार्यालय में अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा, कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी: मान

अनुसूचित जाति समुदाय को एजी कार्यालय में अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा, कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी: मान

11 Apr 2025 | 8:08 PM

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (वार्ता) पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य में कानून अधिकारियों के रूप में अनुबंध पर नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्यों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का फैसला किया है।

see more..